बागेश्वरः प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ उतरे मैग्नेसाइट के कर्मचारी

डीएम अनुराधा से मिले कर्मचारी, समस्या निदान की गुहार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अल्मोड़ा मैग्नेसाइट के कर्मचारियों ने प्रबंधन वर्ग पर अनियमितता बरतने व गलत नीति…

प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ उतरे मैग्नेसाइट के कर्मचारी

डीएम अनुराधा से मिले कर्मचारी, समस्या निदान की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अल्मोड़ा मैग्नेसाइट के कर्मचारियों ने प्रबंधन वर्ग पर अनियमितता बरतने व गलत नीति अपनाने क आराोप लगाया है और कहा है कि इसी कारण कंपनी की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को समस्या का समाधान करने की मांग की है।

फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारी शनिवार को डीएम अनुराधा पाल से मिले। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री कुमाऊं की एकमात्र फैक्ट्री है। प्रबंधन वर्ग के तानाशाही फैसलों के कारण आज कंपनी बद से बदत्तर होती जा रही है। जिसकी वजह से फैक्ट्री में कार्यरत करीब 500 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट शुरू हो गया है। माइनिंग के मैनेजर स्तर के अधिकारी के सहयोग नहीं करने से माइनिंग मैनेजर इस्तीफा देकर जा चुके हैं। उनकी नीतियों के वजह से कर्मचारी वर्ग को भी कुछ समय से सैलरी का भुगतान नहीं हो पाया है। आज ही दो माइन मैजेजरों को निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन हिटलरशाही पर उतर आया है। कंपनी द्वारा तैयार माल, बाजार की स्थिति एवं मार्केटिंग की स्थिति समेत समस्या का समाधान करने की मांग की है। मांग करने वालों में धीरज रौतेला, सुभाष चंद्र टम्टा, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, संजय रौतेला, रमेश चंद्र सिंह, गोविंद सिंह जनौटी, प्रदीप रौतेला, संजय रौतेला, तुलसी, नंदन प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *