उत्तराखंड में 40 नायब तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन

देहरादून | उत्तराखंड शासन ने 40 नायब तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन जिले के अंदर ही किया गया। आप नीचे सूची में देखें….


तीन तहसीलदारों को बनाया नायब तहसीलदार
चम्पावत जिले में करीब एक साल तक तहसीलदार के पद पर रहे तीन अधिकारियों को वापस नायब तहसीलदार बनाया गया है। राजस्व परिषद ने तीनों को कुछ शर्तों के तहत तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया था। एक साल का कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले तीनों को वापस अपने मूल पद पर भेज दिया है।
राजस्व परिषद की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में 39 नायब तहसीलदार व सहायक भूलेखाधिकारी को एक वर्ष की अवधि से कम के लिए तहसीलदार के पद पर तैनात किया गया था। स्थानापन्न तहसीलदारों की 364 दिन की अवधि 25 मई को समाप्त हो रही है।
ऐसे में चम्पावत के लोहाघाट में तैनात विजय गोस्वामी, चम्पावत की ज्योति धपवाल व टनकपुर में तैनात पिंकी आर्या को वापस नायब तहसीलदार के मूल पद पर भेजने का आदेश जारी किया है। जिले में पांच तहसील व दो उप तहसील हैं। अब जिले में एक भी तहसीलदार नहीं है।
हल्द्वानी (दुःखद) : नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता की दर्दनाक मौत