AlmoraUttarakhand
जैंती: ग्राम गणाऊं में 11 दिनी बैसी का आयोजन
जैंती। जैंती तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा गणाऊं में बैसी का कार्यक्रम चल रहा है। इस 11 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुक्रवार को सातवां रोज है। मुख्य देवडांगर की भूमिका में लक्ष्मी दत्त भट्ट तपस्या में आसीन हैं। श्री भट्ट कई वर्षों से बैसी की तपस्या करते आए हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि इस वर्ष की बैसी का नजारा विगत वर्षों की भांति नहीं है, क्योंकि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण धूमधाम से परहेज है। फिर भी गांव के युवाओं में बैसी को लेकर उत्साह बना है। बैसी 2020 को सीमित संसाधनों के अंतर्गत संपन्न कराने के लिए युवा वर्ग से पंकज भट्ट, सोनू जोशी, योगेश जोशी, पंकज एवं नीरज जोशी इत्यादि पूरे मनोयोग से सहयोग देने में लगे हुए हैं।