मोटाहल्दू न्यूज : रक्तदान करने पहुंचे युवाओं में दिखा जोश, 40 महादानियों ने रक्तदान किया
मोटाहल्दू। ममता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन मुखानी ब्लड बैंक में कराया गया। जिसने तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ रक्तदान शाम चार बजे तक चलता रहा। तब तक 40 महादानी रक्तदान कर चुके थे, शिविर में मुख्यत: युवाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की अध्यक्ष ममता बिष्ट ने बताया यह शिविर का आयोजन करोना पेशेंट के लिए किया गया है। इस संकट की घड़ी में ब्लड की कमी होने की वजह से पेशेंट को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं रक्तदान शिविर में महादानी बनने पहुँचे शुभम बत्रा ने बताया कि वह 8 बार रक्तदान कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करने में अच्छा लगता है, उनका प्रयास रहेगा कि वो लगातार रक्तदान करते रहेंगे साथ ही बताया कि रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पूर्णता पालन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डाॅक्टर प्रकाश मेहता, योगेश जोशी, नेहा बिष्ट, शुभम बत्रा, शैलेन्द्र सिंह, शिवम बिष्ट, विक्रम सिंह भेरेड़ा, सूरज सिंह रजवार, दिग्विजय पाठक, करन महरा, संतोष सती, सूरज जंतवाल, बबिता कांडपाल, पूजा नेगी, धन सिंह बिष्ट, कंचना पंत, मीनाक्षी कबडाल, अंजू बढ़ाली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?