CBSE 12th Result | हल्द्वानी के गौलापार स्थित वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं से दिव्यान्शु जोशी 94%, दीक्षा खड़ायत 93%, कोमलदीप कौर 92 % आकांशा ल्वेशाली 91%, साक्षी रैकवाल तथा दिया बिष्ट 90% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी ने बच्चों को शुभकमनाए दी व कहा कि बच्चों ने यह अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है। विद्यालय के एचओडी वीरेन्द्र रावत तथा मंजु थापा, गणित के अध्यापक कर्ण मेवाड़ी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।