बागेश्वरः निर्वाचनों में जन भागीदारी बढ़ाने पर जोर

स्वीप की बैठक में कार्ययोजना पर हुआ मंथन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः स्वीप की बैठक में लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्वाचकीय शिक्षा, निर्वाचनों में जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना निर्माण पर मंथन हुआ। गुरुवार को विकास भवन परिसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप संजय सिंह ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने स्वीप टीम को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए वोटरों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जन सामान्य की निर्वाचनों में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्रियाकलाप, चुनाव पाठशालाओं को सुनियोजित करने, विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में गठित निर्वाचकीय साक्षरता क्लबों की गतिविधियां बढ़ाने को कहा। क्लबों की संख्या में वृद्धि करने और मतदेय स्थलों में लक्षित कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला, हरीश दफौटी, आलोक पांडे, नरेंद्र पालनी आदि उपस्थित थे।