HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : गौला नदी में घायल मिली छह वर्षीय बच्ची की मौत,...

हल्द्वानी : गौला नदी में घायल मिली छह वर्षीय बच्ची की मौत, डंपर से टक्कर की आशंका

हल्द्वानी समाचार | गौला नदी में खनन वाहनों के भरान के समय एक श्रमिक की छह वर्षीय बेटी चोटिल पड़ी मिली। परिवार वाले उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची के परिजनों ने डंपर से टक्कर की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के खेल-खेल में गिरने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यूपी के बरेली स्थित नवाबगंज तहसील के गांव ऐंठपुर निवासी ख्याली राम बीते तीन साल से बनभूलपुरा के आंवला चौकी गेट क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवार के साथ वह गौला नदी में खनन वाहन भरने का काम करते हैं। पत्नी ममता और साला सुरेंद्र भी उनके साथ मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे उनकी छह वर्षीय बेटी मोनिका गंभीर रूप से चोटिल हालत में नदी के पास पड़ी मिली तो परिजन आनन-फानन में उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मोनिका के मामा सुरेंद्र ने बातचीत के दौरान बताया कि रविवार को तीन गाड़ियां भरी जानी थीं। दो वाहनों को भरकर निकाला जा चुका था। उस समय तक मोनिका उनके आसपास ही मौजूद थी और खेल रही थी। तीसरा डंपर जब भरान के लिए वहां पहुंचा तो उन्हें मोनिका दिखाई नहीं दी। उसकी तलाश की तो कुछ ही दूर पर मोनिका नदी में चोटिल पड़ी हुई थी। उसके पेट, पीठ, हाथ और गर्दन के पास रगड़ने के निशान थे। वहीं तीसरे डंपर का चालक भी मौके से फरार था।

उन्होंने डंपर से टक्कर लगने का अंदेशा जताया है। दूसरी तरफ पुलिस खेलते समय बच्ची के डंपर से गिरने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डंपर स्वामी भी पहुंचे थे। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। अगर शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, उदय ने तोड़ा दम

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments