HomeUttarakhandChamoliDream11 से उत्तराखंड के दीपक नेगी बने करोड़पति, जीते 1 करोड़ 8...

Dream11 से उत्तराखंड के दीपक नेगी बने करोड़पति, जीते 1 करोड़ 8 लाख

CNE DESK | Dream11 से अब उत्तराखंड के दीपक सिंह नेगी करोड़पति (Deepak Singh Negi) बन गए है। उन्होंने Dream11 पर 1 करोड़ 8 लाख रुपये जीते। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद दीपक के परिवार में खुशी का माहौल है।

दीपक नेगी उत्तराखंड के चमोली जिले के सिमली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 20 अप्रैल गुरुवार को Dream11 पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (Royal Challengers vs Punjab Kings) के बीच आयोजित हुए मैच पर अपनी 11 टीमें बनाई।

जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए। जिससे 12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में उन्हें नंबर वन रैंक के साथ एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली।

वहीं 38‌ करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्हें 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपये तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपये जीत लिए। दीपक ने इस मैच के दौरान कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपये जीते। दीपक ने बताया कि उनके खाते में टैक्स कटने के बाद जीती हुई रकम आ चुकी है।

उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2020 से ड्रीम 11 पर टीम लगा रहे है। 1 करोड़ 8 लाख रुपये जीतने के बाद दीपक के परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

बता दें कि, 16 अप्रैल रविवार को मुंबई-कोलकाता के बीच खेले गए मैच पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात जवान और रुद्रप्रयाग विधायक के सुरक्षाकर्मी ने Dream11 पर एक करोड़ रूपये जीते। पूरी खबर पढ़ें… Click Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments