HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष रखी मांगे, ज्ञापन सौंपे

अल्मोड़ाः कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष रखी मांगे, ज्ञापन सौंपे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा प्रवास पर आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से आज एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उनका ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें पूर्व के शासनादेशों व मंत्रिमंडल के निर्णयों पर कार्यवाही की मांग की गई।

समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने एसएसबी स्वयंसेवकों की मांगों व दुग्ध संघ की समस्याओं समेत अन्य जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। जिसमें एसएसबी स्वयंसेवकों के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेशों व मंत्रिमंडल के निर्णयों पर कार्यवाही की मांग की गयी है। वहीं दुग्ध उत्पादकों की ओर से भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन 6 रूपये लीटर देने, सचिव मानदेय एक रूपये लीटर देने, दुग्ध संघ अल्मोड़ा को पशु चिकित्सा अनुदान देने, हेड लोड एक रूपये प्रति लीटर प्रति किलोमीटर देने, दुग्ध संघ अल्मोड़ा को घाटे से उबारने के लिए अनुदान अथवा तरल ऋण की व्यवस्था करने तथा दुग्ध संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार की गहन जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है।

जनसमस्याओं के समाधान के संबंध में दिए ज्ञापनों में राजकीय इन्टर कालेज नगरखान का भवन निर्माण करने, नगरखान में पशु चिकित्सालय खोलने, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने, क्षैतिज आरक्षण का विधेयक पारित कराने, राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने व छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण करने की मांग की गयी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments