अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद सिंह मीणा के निर्देश पर चल रही कार्यवाहियों के तहत पुलिस ने मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा न्यूसेंस फेलाने वालों के खिलाफ जारी रखी है। इसी क्रम में बुधवार को 96 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई।
बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले 24 व्यक्ति पुलिस की नजर में आए। इसके अलावा 53 व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ते पाए गए। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की और 7700 रूपये का संयोजन जमा करवाया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसेन्श पैदा करने वाले 19 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 5750 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
अल्मोड़ा: नियम तोड़ने पर 96 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद सिंह मीणा के निर्देश पर चल रही कार्यवाहियों के तहत पुलिस ने मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन…