⏩ स्टोर कीपर से की मारपीट, कमरे में किया बंद
⏩ भागे नशेड़ियों में से 04 पर हैं आपराधिक मामले दर्ज
CNE REPORTER/हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र से एक साथ 19 नशेड़ी युवक गैस सिलेंडर से खिड़की तोड़ फरार हो गए। इनमें से 04 पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने स्टोर कीपर से मारपीट कर उसे भी कमरे में बंद कर दिया। पुलिस टीमें इनकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात गत शनिवार देर शाम हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुई। यहां कई वर्ष पूर्व से एक नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है। कमालुवागांजा में इसका संचालन साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। यहां ऊधम सिंह नगर, नैनीताल व पिथौरागढ़ के कुल 39 नशेड़ी भर्ती किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि गत देर रात 19 नशेड़ियों ने जबरदस्त हंगामा किया। वह स्टोर में पहुंचें और स्टोर कीपर महेश से मारपीट की। जिसके बाद उसे कमरे में ही बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने वहां रखे गैस सिलिंडर से कमरे की खिड़की तोड़ डाली और फिर फरार हो गए।
इधर नशा मुक्ति केंद्र संचालक दुष्यंत ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी तब वहां सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं थे। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार भागे गये लोगों में कुछ तो अपने घर पहुंच गये हैं। बाकी का भी पता लगा लिया जायेगा। भागे नशेड़ियों में से 04 पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। एसओ मुखानी रमेश बोहरा के अनुसार सभी भगड़ों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।