रुद्रपुर समाचार | यहां थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप की कृष्ण कॉलोनी में किराए के कमरे में मूल रूप से कुंद्रा कोठी नवाबगंज बरेली निवासी 19 वर्षीय भगवानदास का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक को फंदे पर लटका देख मकान मालिक के होश उड़ गए। इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान स्वामी से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक मृतक सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था और वह परिजनों से अलग रहता था। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत का सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बदलते मौसम में बीमार पड़ रहे लोग, लापरवाही पड़ सकती है भारी; इन बातों का रखें खयाल