Top StoriesUdham Singh NagarUttarakhand

Dream11 से उत्तराखंड पुलिस का जवान प्रवीण कुमार बना करोड़पति

Praveen Kumar Became a Millionaire From Dream11 | Dream11 उत्तराखंड के कई युवाओं को करोड़पति बनाता आ रहा है, लेकिन इस बार उत्तराखंड पुलिस के जवान प्रवीण कुमार की किस्मत चमकी है। जी हां प्रवीण ने Dream11 से एक करोड़ रुपए जीत लिए है।

खेल प्रेमियों को Dream11 का चस्का ना लगे ऐसा हो ही नहीं सकता। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा अंतर्गत पुलभट्टा थाने में वाहन चालक के पद पर तैनात प्रवीण कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उन्हें भी Dream11 पर टीम बनाने और खेल खेलने का शौक है।

रातों-रात किस्मत पलटना इसी को कहते हैं, प्रवीण कुमार ने बुधवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए T-20 मैच पर अपनी टीम बनाई। मैच में उनकी टीम 1127.5 प्वाइंट के साथ नंबर वन पर आई जहां कुछ देर बाद उन्हें 1 करोड़ रुपए जितने का मैसेज मिला। फिर क्या प्रवीण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रवीण के करोड़पति बनने जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। 1 करोड़ में टैक्स कटकर उनके खाते में ₹7000000 आ जाएंगे।

प्रवीण ने अपनी टीम में साकिब अल हसन को कप्तान एवं विकेटकीपर एल दास को उपकप्तान बनाया था। बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में आयरलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा।

बहरहाल, Dream11 से हर दिन किसी ना किसी के करोड़पति बनने का सिलसिला चलता रहेगा। अगर आप भी Dream11 पर खेल खेलना चाहते हैं तो स्वयं के रिस्क पर खेलें।

उत्तराखंड के मनोज पांडे भी Dream11 से बने करोड़पति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती