लालकुआं : सौर ऊर्जा की बैटरी पर किया हाथ साफ, फिर बड़े आराम से सर पर रखकर चलता बना

लालकुआं समाचार | यहां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुम्टी स्थित नारायणपुरम कॉलोनी में लगी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी पर अज्ञात चोर ने हाथ…


लालकुआं समाचार | यहां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुम्टी स्थित नारायणपुरम कॉलोनी में लगी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ दिया। गजब तो तब हो गया जब चोर आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की गई बैटरी को सर बड़े आराम से रखकर ले जाता दिख रहा है। घटना कल रात दो बजे की है। फिलहाल पुलिस अब चोर की तलाश में जुट गई है।

बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है, क्षेत्र में आएं दिन चोरी का घटनाऐं समाने आ रही है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है वहीं स्थानीय पुलिस पूर्व की चोरी की घटनाओं का अभी तक खुलासा कर भी नहीं पाई कि चोरों ने देर रात एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।


ताजा मामला हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के गुम्टी स्थित नारायणपुरम कॉलोनी का है, जहां अज्ञात चोर ने बीती देर रात क्प्लोंय के शिव मंदिर के समीप जसवंत सिंह मेहरा के घर पास पुलिया पर लगी सोलर ऊर्जा लाइट की बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मंदिर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गई।

चोरी हुई बैटरी की कीमत हजारों रूपए बताई जा रही है, इधर चोरी का पता सुबह सीसीटीवी कैमरों से लगा। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें एक चोर बैटरी को चोरी कर सर पर रखकर ले जाते दिख रहा है। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

वहीं लोगों की मानें तो कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा पूर्व में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन पुलिस उनके खुलासे में अभी तक नाकाम साबित हुई है। साथ ही क्षेत्र में आएं दिन हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त है। इधर युवा नेता विजय लोहनी ने भी पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *