सरकार पहुंच रही जनता के द्वार, जन समस्याओं का निस्तारण : सरिता आर्य

➡️ बेतालघाट में बहुउद्देशीय शिविर, प्रमाण पत्र वितरण सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/बेतालघाट। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के द्वार पहुंच जन समस्याओं…

बेतालघाट में बहुउद्देशीय शिविर, प्रमाण पत्र वितरण

➡️ बेतालघाट में बहुउद्देशीय शिविर, प्रमाण पत्र वितरण

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/बेतालघाट। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के द्वार पहुंच जन समस्याओं के निस्तारण के लिए कृत संकल्प है। जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती आर्या यहां बेतालघाट में बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन के समन्वय से सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर सोमवार को बेतालघाट मिनी स्टेडियम में बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या एवं परियोजना निदेशक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति विभाग, कृषि, पंचायती राज, शिक्षा विभाग आदि द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। जिसमें उपस्थित आम जनता को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार जाना है। उनकी परेशानियों व समस्याओं का उनके ही द्वार पर समाधान करना है। आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य जगहों पर भी आगे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे तेजी से विकास कर रहा है। इसके तहत प्रदेश में सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को स्वच्छता किट, डिक्शनरी किट, महालक्ष्मी किट, स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही अन्य प्रमाण पत्रों का वितरण किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

विभागों ने किए यह कार्य –

⏩ पुलिस विभाग द्वारा 15 कानूनी जानकारी प्रदान की गई, 6 गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड कराए।

⏩ राजस्व विभाग द्वारा 32 शिकायतें दर्ज कर निस्तारण, 07 मुख्यमंत्री राहत कोष 15 पीएम किसान फार्म जमा कराए।

⏩ पंचायती राज विभाग द्वारा 06 राशन कार्ड, 04 परिवार रजिस्टर संबंधी मामले निस्तारित।

⏩ ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 30 बीपीएल धारकों के प्रमाण पत्र तैयार किए गए, रिप कार्यक्रम के तहत 150 परियोजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

⏩ जल संस्थान द्वारा 05 पानी के बिलों का निस्तारण।

⏩ समाज कल्याण द्वारा 28 वृद्धावस्था पेंशन लागू करवाने हेतु फार्म जमा किए गए।

⏩ कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, CSC, खाद्यान विभाग, आधार सेवा, स्वास्थ्य आयुष, सहकारिता विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इस दौरान शिविर में SDM परितोष वर्मा, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, बीडीओ महेश चंद्र गंगवार, एबीडीओ विनोद कुमार, एडीओ पंचायत पीतांबर आर्य, मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, दिलीप बोहरा, तारा भंडारी, योगेश पांडे, नरेंद्र भारती जेई, राजीव कुमार जेई जलसंस्थान, बिना रावत बाल विकास परियोजना, नैना भट्ट सहायक कृषि अधिकारी, डीपीओ यतेंद्र, चिकित्साधिकारी डॉ सतीश पंत आदि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोटिस – राहुल गांधी सरकारी बंगला खाली करो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *