अल्मोड़ाः रामनवमी पर रामशिला मंदिर मल्ला महल में कन्या पूजन

भगवान राम्र व मां दुर्गा आधारित कत्थक, भरतनाट्यम व संगीत कार्यक्रम होंगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आगामी 30 मार्च को रामनवमी के उपलक्ष्य में मल्ला महल अल्मोड़ा स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध रामशिला मंदिर में संस्कृति विभाग अल्मोड़ा द्वारा भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। यह कार्यक्रम अपराह्न 01 बजे से होंगे।
यह जानकारी देते हुए भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. चंद्र सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी होंगी। उन्होंने बताया कि संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा रामचंद्र व मां दुर्गा पर आधारित कत्थक, भरतनाट्यम एवं संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। इसके अलावा जीजीआईसी अल्मोड़ा, एडम्स इंटर कालेज अल्मोड़ा एवं आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रसिद्ध लोक कलाकार संतराम, आनंदी देवी और नैननाथ रावल को कुमायूं की लोक कला में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। डा. चौहान ने समस्त जनता से बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है।