NainitalUttarakhand

जी-20 सम्मेलन – ऐसा रहेगा रामनगर-कालाढूंगी शहर का ट्रैफिक प्लान

हल्द्वानी | नैनीताल जिले के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान वीआईपी / वीवीआईपी गणों के भ्रमण के दौरान रामनगर-कालाढूंगी शहर का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार से रहेगा।

🔷 दिनांक 28, 29, 30 मार्च 2023 की प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक केवल दिन के समय वीआईपी रूट कोसी बराज, लखनपुर, आमदडा, गर्जिया रामनगर तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त तिथि में भारी वाहनों का आवागमन केवल रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ही रहेगा।

🔷 कोसी बैराज से लखनपुर होते हुए ताज रिजॉर्ट तक नो पार्किंग जोन रहेगा। सड़क के दोनों और किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

🔷 वीआईपी रूट पर दिनांक 28 और 30 मार्च तक केवल आवश्यक वस्तुएं (जैसे- पेट्रोल/डीजल, दूध, गैस तथा एम्बुलेंस) के वाहन ही संचालित रहेगे। परन्तु वीआईपी भ्रमण / मूवमेन्ट के समय पूर्णतः जीरो जोन कर दिया जायेगा।

🔷 वीआईपी मूवमेन्ट / भ्रमण के दौरान वीआईपी रूट नया गांव तिराहा, कोटाबाग तिराहा, बैलपड़ाव तिराहा, हनुमानधाम छोई तिराहा, नया कोसी पुल पूर्वी छोर पाटकोट तिराहा, कोसी बैराज तिराहा, लखनपुर चौराहा, गर्जिया चौकी के सामने तथा शिवलालपुर चुंगी व चोरपानी तिराहे पर लगभग 100 मी. पूर्व बैरियर लगाकर पूर्णतः जीरो जोन किया जायेगा।

🔷 जी – 20 के दृष्टिगत नवरात्रि के अवसर पर गर्जिया में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली, छोटा हाथी आदि बड़े वाहनों से दर्शन के लिए आते हैं, जिन्हें हल्दुआ बैरियर से वापस किया जाएगा। केवल हलके वाहन वाले श्रद्धालुओं का ही प्रवेश होगा।

🅿️ पार्किंग व्यवस्था

🔺 ताज व नमः रिजोर्ट में केवल वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है।

🔺 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों पार्किंग के लिए ताज रिजोर्ट से बराबर में जमीन को समतलीकरण व इन्टरलॉक टाइल लगाकर तथा नमः रिजोर्ट के सामने सड़क के दूसरी तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।

🔺दिनांक 25 से 30 मार्च तक रानीखेत रोड, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने, आम उडा रोड तथा डिग्री कॉलेज के सामने लगने वाले वाहन जैसे GMOU/KMOU की बसे, जिप्सी, टकाडम्बर/टिम्पर तथा टॅक्सी आदि समस्त वाहनों को एमपीआईसी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म

http://creativenewsexpress.com/home-minister-amit-shah-coming-to-uttarakhand-vigorous-preparations/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती