PSN – Knight Kids (Kindergarten) की Graduation Ceremony को लेकर अभिभावकों और बच्चों में दिखा उमंग और उत्साह

हल्द्वानी | PSN -The Persistent Students Nest Sr. Sec. School – Lamachaur में PSN – Knight Kids (Kindergarten) की Graduation Ceremony का आयोजन किया गया।…




हल्द्वानी | PSN -The Persistent Students Nest Sr. Sec. School – Lamachaur में PSN – Knight Kids (Kindergarten) की Graduation Ceremony का आयोजन किया गया। जिस में PSN – Knight Kids के बच्चों का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी परिणाम को प्राप्त करने अभिभावक संग विद्यालय पहुंचे।

विद्यालय की संस्थापिका प्रेमा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों को उनके वर्ष भर किए गए क्रियाकलाप तथा परीक्षा परिणाम के लिए उपहार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। सभी बच्चे उपहार पाकर काफी उत्साहित दिखे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए बच्चों को ग्रेजुएशन गाउन और कैंप पहना कर परीक्षा परिणाम के साथ फोटो खिंचवाई गयी।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अभिषेक मित्तल व प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका मित्तल ने अभिभावकों को आने वाले नए सत्र में विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के रुचिकर माध्यमों पर निर्देशन दिया गया। परीक्षा परिणाम वितरण कक्षा अध्यापिकाओं दीपा भट्ट और मिस प्राची राणा द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *