NainitalUttarakhand
हल्द्वानी: डहरिया-धानमिल सड़क के पुनर्निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति

हल्द्वानी समाचार | डहरिया-धानमिल सड़क के पुनर्निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि डहरिया-धानमिल, नीलांचल कॉलोनी, नीलियम कॉलोनी, सिद्धेश्वर विहार, सत्यलोक कॉलोनी से होकर बिड़ला स्कूल तक जाने वाली लगभग तीन किमी सड़क लंबे समय से खस्ताहाल थी।
स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने लोनिवि को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि लोनिवि के प्रस्ताव पर 381.80 लाख रुपये सड़क निर्माण के लिए मंजूर हो गए हैं।
काठगोदाम को आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे का अपडेट