BageshwarUttarakhand

बागेश्वरः विश्व जल दिवस पर जागरूकता रैली, जल स्रोतों की सफाई


एनसीसी कैडेटों व छात्रों ने चलाया विशेष अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले के विभिन्न स्थानों में जल स्रोतों की सफाई कर उन्हें संरक्षित करने के लिए चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपड़ भी किया गया, जबकि 81 यूके बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रती एवं एडम ऑफिसर रविंद्र भंडारी के निर्देशन में पुनीत सागर अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया गया।

जनपद में विश्व जल दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर पॉलिथीन कूड़े को एकत्रित किया। नगर पालिका परिषद बागेश्वर के पर्यावरण मित्रों, सफाई निरीक्षक रजत कुमार ,राजवीर का भी कूड़ा निस्तारण में सहयोग रहा। अभियान में पीजी कॉलेज बागेश्वर, विक्टर मोहन जोशी स्मारक इंटर कॉलेज बागेश्वर ,राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा तथा शिशु मंदिर बागेश्वर के लगभग 100 से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली।

यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के छात्रों व एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी ने कहा कि जल संरक्षण के प्रयास बढ़ाने होंगे तथा शहरी जल प्रबंधन के लिए भी समुचित प्रयास की आवश्यकता है। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व जल दिवस 22 मार्च की थीम को बदलाव को गति देने पर केंद्रित किया है इस अवसर पर ट्रेनिंग ऑफिसर वीर बहादुर सोमई, हवलदार बाबू सिंह, हवलदार सुनील, अंडर ऑफिसर तनुज कांडपाल, सार्जेंट शिवपूजन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे। उधर वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा के नेतृत्व में युवाओं व रेडक्रॉस के सदस्यों ने जल संरक्षण एवं परंपरागत पेयजल स्रोतों की सफाई कर उनके सरंक्षण हेतु पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती