अल्मोड़ा: आरोप को जेई ने फर्जी बताया, सीएम पोर्टल समेत विभिन्न जगहों दर्ज की शिकायत
अल्मोड़ा। यहां लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर कार्यरत एवं लोनिवि कालोनी कर्नाटकखोला अल्मोड़ा निवासी अशोक सिंह पुत्र आरपी सिंह ने यहां तल्ला थपलिया निवासी हरीश चंद्र जोशी पुत्र स्व. जय दत्त जोशी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज की है। जिसकी प्रति विभिन्न अफसरों को भी प्रेषित की है। जिसमें हरीश चंद्र जोशी पर भूमि हड़पने की कोशिश करने, भवन कर की चोरी करने और डराने धमकाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि हाल में ही श्री जोशी समेत उनके परिवार व मोहल्ले के कुछ लोगों ने डीएम से अशोक सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें अशोक सिंह पर डराने धमकाने, जमीन हड़पने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।
सीएम पोर्टल में जेई अशोक सिंह ने दस्तावेजों की प्रतियों के साथ शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि तल्ला थपलिया अल्मोड़ा निवासी हरीश चंद्र जोशी व अन्य लोगों ने उन पर दबाव बनाने व परेशान करने के लिए फर्जी शिकायत की है और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप लगाया है कि हरीश चंद्र जोशी व उनके पारिवारिक सदस्य उनकी थपलिया में स्थित घर व भूमि को खरीदना चाहते हैं या उस पर कब्जा करना चाहते हैं। इसीलिए पिछले कई सालों से परेशान कर दबाव बनाना चाहते हैं। शिकायत में हरीश चंद्र जोशी पर भूमि हड़पने, डराने-धमकाने, चार भवनों में से सिर्फ दो भवनों का भवन कर जमा करने व पालिका से नक्शा पास कराए बिना दो भवनों का निर्माण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने इस शिकायत की प्रति मुख्य सचिव, आयुक्त, जिलाधिकारी अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा, एसडीएम, जिला प्राधिध्करण व पालिका आदि को भी भेजी है।
संबंधित ख़बर —