✒️ नव नियुक्त एसएसपी ने ग्रहण किया कार्यभार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) ने अल्मोड़ा में कार्यभार संभाल लिया है। आज उन्होंने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद को अपराध मुक्त बनाना है। हालांकि उनका पहला फोकस यातायात व्यवस्था पर रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने कहा कि फिलहाल वह शहर व जनपद की प्रमुख समस्याओं का जायजा लेंगी। हालांकि एक अधिकारी होने के नाते उनका लक्ष्य जनपद में कानून-व्यवस्था का अनुपालन करवाना है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य है। इसके लिए महिला चीता का गठन किया जायेगा। रचिता जुयाल ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों में विशेष अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा।
नव नियुक्त एसएसपी ने कहा कि कार्यभार संभालने के साथ ही मीडिया द्वारा उन्हें नगर की ट्रेफिक व्यवस्था के बारे में बताया गया है। अतएव उनकी प्राथमिकता यही रहेगी कि इस विषय में व्याप्क कार्य योजना तैयार की जायेगी। जिससे नगर को यातायात अव्यवस्था से छुटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भविष्य में सभी थाने-चौकियों में आम जनता की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क का गठन होगा। जिसमें तमाम राजपत्रित अधिकारी भी तय समय पर बैठेंगे ताकि मौके पर ही संबंधित जन समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में जैसे-जैसे जो भी मामले उनके संज्ञान में आयेंगे उसके अनुसार वह अपनी कार्य योजना तैयारी करेंगी।