उत्तराखंड : मां के साथ स्कूल जा रही बेटी की ट्राले की चपेट में आने से मौत

Champawat News| दुःखद खबर उत्तराखंड के चंपावत जिले से आ रही है, यहां 8 वर्षीय बालिका की ट्राले की चपेट में आने मौत हो गई। बालिका सुबह स्कूटी से अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी।
दरअसल, आज सोमवार सुबह करीब 8 बजे नेहा जोशी पुत्री रमेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम पचपकरिया अपनी मां हरु देवी के साथ स्कूटी से मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल जा रही थी। कि इसी दौरान स्कूटी बनबसा-नेशनल हाइवे में टनकपुर से खटीमा की ओर जा रहे ट्राला संख्या जीजे 12- बीडब्लू 1523 की चपेट में आ गई। हादसे में नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए पुलिस की मदद से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नेहा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज, पढ़ें दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा