मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था लागू की है। जिम्मेदार अधिकारी इसके लिए दूसरों को तो जमकर नसीहत दे रहे हैं, लेकिन खुद सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को यहाँ सोयाबीन फैक्ट्री परिसर में श्रम विभाग द्वारा आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में दिखाई दिया।
यहां तमाम जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया। यहां कोविड-19 को लेकर श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को राशन वितरण किये जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया हुआ था। शिविर में तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं मौजूदगी में इस कदर भीड़ जमा हुई कि सोशल डिस्टेंसिंग का आदेश हवा हवाई हो गया। चूंकि मामला राशन वितरण का था और वह भी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी से जुड़ा था तो किसकी मजाल थी कि चाहकर भी इसका विरोध करता।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
तकरीबन दो ढाई घंटे तक चले उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश तो दिये लेकिन उन्हीं की मौजूदगी में इस शिविर में सरकार के सोशल डिस्टनसिंग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती रही। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कहते है वहीं दूसरी ओर उनकी ही मौजूदगी में इस तरह कोविड 19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।