राजकीय जूहा कफलनी में रिक्त शिक्षक पदों पर तत्काल हो नियुक्तियां

✒️ विद्यालय प्रबंधन समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रबंधन समिति कफलनी विकासखंड धौलादेवी ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों के…

अल्मोड़ा। प्रबंधन समिति कफलनी विकासखंड धौलादेवी ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां करने की मांग की है।

✒️ विद्यालय प्रबंधन समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। प्रबंधन समिति कफलनी विकासखंड धौलादेवी ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्तियां करने की मांग की है। समिति की ओर से जिलाधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के वर्तमान कार्य समिति सदस्य व पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त पांडे ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल कफलनी में अध्यनरत 58 बच्चों का शिक्षण कार्य यहां महज दो अध्यापक होने के चलते बाधित चल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में लंबे समय से प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक भाषा का पद रिक्त चल रहा है। इसके अलावा विद्यालय में लगे एलसीउी, कम्प्यूटर जैसे उपकरण इसका कोई शिक्षक नहीं होने से किसी काम नहीं आ पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर मई 2022 तथा अगस्त 2022 में जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए थे। इसके अलावा जनवरी 2023 में जब जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह माहरा क्षेत्र भ्रमण पर आये थे, तब भी उन्हें समस्या से अवगत कराया गया था। तब विधायक ने दूरभाष पर सीईओ से बात भी की थी।

इसके बावजूद आ​ज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते समस्त अभिभावकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी से विद्यालय में रिक्त अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरने की कार्रवाई शुरू करवाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांग पर गौर नहीं किया गया तो विद्यालय प्रबंधन समिति आंदोलन के लिए विवश होगी।

धूमधाम से मनाई गई स्व. राम सिंह धौनी की जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *