हल्द्वानी| बाइक सर्विस करानी है सबसे कम दाम तो चले आइये SMART GARAGE SIGMA में। जी हां अब आपके शहर हल्द्वानी में खुल गया हैं SIGMA 2 WHEELERS SERVICE CENTER। जहां आपके वाहन की सर्विस सिर्फ ₹ 99 से शुरू होगी। हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित देवल चौड़ के पास SIGMA 2 WHEELERS SERVICE CENTER खुला है। SMART GARAGE SIGMA में आपको बेहतरीन सर्विस का अनुभव मिलेगा।
गुरुवार को रामपुर रोड स्थित SIGMA 2 WHEELERS SERVICE CENTER का पूजा पाठ के साथ शुभारंभ हुआ। गैराज स्वामिनी रंजना श्रीवास्तव के सास-ससुर शशि व सतीश कुमार श्रीवास्तव ने पूजा पाठ के बाद फीता काट कर गैराज का शुभारंभ किया। इस मौके पर कंपनी की ओर से फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट मैनेजर रतन कुमार ने उपस्थित लोगों को गैराज की खासियतें बताईं।
रतन कुमार ने बताया कि इस गैराज में किसी भी दोपहिया वाहन की सर्विस कराकर वाहन मालिक सर्विस खर्च में कम से कम तीस प्रतिशत की छूट पा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि SMART GARAGE SIGMA में आपको LIVE STREAMING की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यानि आपकी गाड़ी की सर्विस स्मार्ट गैराज में होगी और वाहन स्वामी घर बैठे उसे अपने मोबाइल पर भी देख सकता है। इसके साथ ही वाहन स्वामी LIVE STREAMING के दौरान गैराज में सर्विस कर रहे कर्मचारी को बता भी सकता है कि वाहन में क्या-क्या करना है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से कंपनी का Smart Garage – Franchise एप डाउनलोड करना होगा।
उन्होंने बताया कि आज कंपनी की ओर से मुफ्त सर्विस के कूपन भी वितरित किए जा रहे हैं। जो अगले तीन महीने के लिए वैलिड होंगे। इसके अलावा स्पेयरपार्टस, एसेसरीज और एएमसी के लिए भी इसी प्रकार के डिस्काउंट कूपन जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि, हमारे यहां Pick & Drop की सुविधा भी है यानि दोपहिया वाहन स्वामी को वाहन गैराज तक पहुंचाने में कोई परेशानी है तो गैराज कर्मी पांच किमी के दायरे से वाहन को स्वयं गैराज में लेकर आएंगे। फिर सर्विस कर आपके घर पहुंचा देंगे। उन्होंने बताया कि SMART GARAGE SIGMA में बाइक सर्विस मात्र 99 रुपये से शुरू होगी। वाहनों में पिकपार्ट के शत प्रतिशत Warranty वाले स्पेयर पार्टस लगाए जाएंगे।
सर्विस सेंटर में आधुनिक तकनीक से सभी ब्रांडों की बाइक, स्कूटी की सर्विस की जाती है। SMART GARAGE SIGMA के प्रबंधक एबी यादव ने बताया कि उन्होंने कंपनी की ग्राहक के हित में चलाई जा रही योजनाओं व कम कीमतों में दोपहिया वाहनों की सर्विस को देखते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां Pick & Drop की सुविधा भी है। जो वाहन मालिक का वक्त बचाएगी। इसके साथ ग्राहक अपनी बाइक व स्कूटी की सर्विस लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देख सकते हैं।
गैराज के शुभारंभ के अवसर पर लीड मैनेजमेंट से अमित शर्मा, कंपनी के डेवलेंपमेंट विभाग के वरिष्ठ एक्जिीक्यूटिव सत्यम मिश्रा, रमित श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्ततव, भारत विकास परिषद हल्द्वानी के प्रमुख भगवान सहाय, संजीव मित्तल, यूनियन बैंक बरेली रोड के पंकज पांडेय, ओजस व नव्या आदि दर्जनों लोगों ने गैराज में पहुंचकर प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।
चलिए आपको बताते है स्मार्ट गैराज की बेहतरीन सुविधाएं:
➡️ Home Service
➡️ Pick & Drop
➡️ Live Streaming
➡️ Insurance
➡️ Road Assistance
➡️ Health Check
➡️ Diesel Wash
➡️ General
➡️ Express
➡️ Emergency
➡️ Hygiene
➡️ Warranty
➡️ Service warranty for 10 days on Smart Garage
➡️ Best quality products on affordable prices
➡️ Assured warranty on Pikpart Spare Parts
➡️ Quick Service booking from Smart Garage Application
➡️ Claim Online-warranty from Smart Garage Application
बारात में खूब धूम—धड़ाका और पहुंच गई पुलिस, 15 हजार का चालान काटा