✒️ जल संस्थान पहुंचे परेशान जन, कही यह बात
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अनियोजित ढंग से हुए शहर के विकास ने कई गंभीर समस्याओं को जन्म दिया है। नगर क्षेत्र की यदि बात करें तो पालिका के तमाम वार्ड अंतर्गत अधिकांश मोहल्लों में विशाल भवनों का निर्माण तो धड़ाधड़ हो रहा है, लेकिन आम संपर्क मार्ग लगातार सिकुड़ते जा रहे हैं। रही-सही कसर बेतरतीब ढंग से गुजरने वाली पेयजल लाइनों ने पूरी कर दी है। अधिकांश मोहल्लों में पेयजल लाइनों के जाल से न केवल संपर्क मार्ग घिर गया है, वहीं बहने वाले गंदे नालों से भी पेयजल लाइनें गुजर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों युवा जन संघर्ष मंच के सदस्यों ने संयोजक मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के नेतृत्व में यहां नंदादेवी वार्ड अंतर्गत धारानौला-विश्वनाथ पैदल मार्ग का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि यहां रहने वाले नागरिक भीषण पेयजल संकट का वर्षों से सामना कर रहे हैं। पानी की अधिकांश लाइनें न केवल नाले के भीतर से जा रही है, वहीं नाले के भीतर से ही पेयजल कनेक्शन जोड़ दिए जाते हैं।
पेयजल का मुख्य कनेक्शन नाले के भीतर से होने से कई समस्याएं सामने आ रही हैं। नाले में मलबा-कचरा डाले जाने से कई बार पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाया करती हैं। यही नहीं, लीक हो रही पाइप लाइनों से गंदा पानी घरों तक पहुंचने की शिकायत भी अकसर लोग करते हैं।
इसके अलावा मुख्य लाइन से अत्यधिक कनेक्शन दिए जाने से यहां पेयजल लाइनों का एक जाल सा बिछ गया है। सड़क संपर्क मार्ग पर भी पानी की लाइनें बेतरतीब ढंग से डाल दी गई हैं। जिस कारण लोगों का आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
इधर इस समस्या को लेकर आज क्षेत्र के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि विश्वनाथ पैदल मार्ग में मुख्य मोटर मार्ग से 02 इंची पाइन लाइन बिछायी जाये। जिससे पेयजल उपभोक्ताओं को समस्या से निजात मिल सके। रास्ते से पानी की लाइन के अवरोध भी कम किये जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबध में वह पूर्व में भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के अलावा जीवन सिंह सांगा, पूरन सिंह, आनंद सिंह रावत, पूरन सिंह नेगी, गोविंद सिंह अधिकारी, गोपाल जोशी, हरीश सुयाल, बलवंत चिलवाल, भारती बिष्ट, राधा नेगी, इंद्रा नयाल सहित तमाम क्षेत्र के नागरिक शामिल रहे। इस मौके पर युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा के तमाम सदस्य, व्यापार मंडल के वरिष्ठ सचिव राहुल सिंह बिष्ट, आशुतोष पवार, प्रताप नैनवाल आदि मौजूद थे। मंच के संयोजक ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।