— 151 ग्राम चरस व 1.235 किग्रा गांजा पाउडर बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक मादक पदार्थ के तस्कर को धर दबोचा है। जिसके कब्जे से करीब 33,625 रुपये कीमत की चरस एवं चरस बनाने वाला गांजा पाउडर बरामद किया है।
चौकी मोरनौला की पुलिस टीम ने मोरनौला से चम्पावत देवीधुरा को जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी आशिक अली उर्फ भूरा पुत्र बाबू खाँ, निवासी ग्राम नरऊ, थाना पासऊ, तहसील शिकारपुर, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को 151 ग्राम अवैध चरस व 1.235 किग्रा चरस बनाने वाला गांजा पाउडर के साथ धर दबोचा। उसे गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उसके कब्जे से पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 33,625 रुपये है।
इस मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि आरोपी पहाड़ से चरस व गांजा पाउडर एकत्र कर उत्तर प्रदेश को ले जाने के फिराक में था, ताकि वह उसे वहां महंगा बेचकर लाभ कमा सके। अब पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास जुटा रही है। आरोपी का हाल पता गली नंबर-04, जीवनगढ़, थाना क्वार्सी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी, हेड कानि. मनोज क्वीरा व कानि. बिशन बिष्ट शामिल रहे।