सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल रवि शर्मा का असामयिक देहावसान हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में उपचार के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस परिवार अल्मोड़ा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हेड कांस्टेबिल रवि शर्मा काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में उनका उपचार चल रहा था, मगर आज 45 वर्षीय हेड कांस्टेबिल का उपचार के दौरान देहावसान हो गया। स्व. शर्मा वर्ष 1997 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। यहां पुलिस परिवार ने एक शोकसभा कर उनके निधन पर गहरा दुख जताया और कहा कि विभाग में स्व. शर्मा ने मेहनत, लगन व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया, उनके इस योगदान को सदा याद रखा जाएगा। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की गई। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शोकसभा में एसएसपी प्रदीप कुमार राय समेत अल्मोड़ा पुलिस परिवार के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।