HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: लोनिवि अधिकारी जागे, वार्ता से बात बनी, आंदोलन स्थगित

अल्मोड़ा: लोनिवि अधिकारी जागे, वार्ता से बात बनी, आंदोलन स्थगित

— रानीखेत तहसील के दिगोली—कांडा—ईड़ा मोटरमार्ग का मामला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मोटरमार्ग का निर्माण कार्य रोके जाने से उपजे आक्रोश एवं फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति की चेतावनी के बाद लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड अल्मोड़ा जागा। आज गांव जाकर विभागीय अधिकारियों ने आपत्तिकर्ताओं से वार्ता की और आपत्तियों का समाधान किया। अब फिलहाल मार्ग का काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। इसके बाद संघर्ष समिति ने 2 फरवरी यानी कल से प्रस्तावित धरना—प्रदर्शन कार्यक्रम को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि रानीखेत तहसील अंतर्गत दिगोली—कांडा—ईड़ा मोटरमार्ग का निर्माण प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अचानक किमी 5 के खूंटी संख्या 12 से आगे ईड़ा की तरफ सड़क निर्माण का काम रोक दिया गया। इससे फल्दाकोट शेर विकास संघर्ष समिति ने कड़ी आपत्ति जताई और रोड का काम शुरू करने की मांग उठाई, किंतु अनसुनी से खिन्न होकर समिति के संयोजक देवेंद्र सिंह फर्त्याल ने पिछले दिनों लोनिवि के ईई को पत्र भेजकर चेतावनी दी थी कि अगर 31 जनवरी तक काम शुरू नहीं किया गया, तो 2 फरवरी 2023 से संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रानीखेत के समक्ष धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद भी मांग नहीं माने पर 6 फरवरी 2023 से भूख हड़ताल शुरू कर दिया जाएगा।

इस चेतावनी से लोक निर्माण विभाग जागा और इसी क्रम में आज विभाग के अभियंताओं ने गांव में पहुंचकर आपत्तिकर्ताओं से वार्ता की और आपत्ति सुनकर उसका समाधान किया गया। वार्ता में सहायक अभियंता कमल गोयल, अपर सहायक अभियंता प्रदीप जोशी, राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल समेत नंदन सिंह करायत, ईश्वरी दत्त, संघर्ष समिति के संयोजक देवेंद्र सिंह फर्त्याल, पूरन सिंह, खड़क सिंह ​फर्त्याल आदि शामिल रहे। इसके बाद आपत्तिकर्ताओं ने अनापत्ति देने पर सह​मति जताई। तय किया गया है कि इनकी अनापत्ति प्राप्त होते ही सड़क का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसी आश्वासन के साथ लोनिवि के सहायक अभियंता ने संघर्ष समिति से प्रस्तारित आंदोलन निरस्त करने का अनुरोध किया। इसी क्रम में अब समिति ने अपना प्रस्तावित आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। यह जानकारी समिति संयोजक देवेंद्र​ सिंह फर्त्याल ने दी है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments