— शानदार वैज्ञानिक सोचयुक्त मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की फिर दो प्रतिभावान छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर नाम कमाया है। विद्यालय की छात्रा निशा लोहनी व कंचन रानी को वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिए इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया गया है। इससे पहले भी इस विद्यालय के कई छात्र—छात्राएं यह अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैंं। मालूम हो कि इंस्पायर अवार्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
यह जानकारी विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी डा. कपिल नयाल ने दी है। उन्होंने बताया कि छात्रा निशा लोहनी द्वारा बनाए गए मॉडल का शीर्षक ‘स्मार्ट ग्लास फ़ॉर ब्लाइंड पर्सन’ है। निशा ने अपने मॉडल में स्पष्ट किया है कि स्मार्ट ग्लास से अंधे व्यक्ति आराम से रास्ते के अवरोधों का पता कर चल फिर सकते हैं। वहीं कंचन रानी ने स्मार्ट बैग मॉडल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत इन छात्राओं को भारत सरकार द्वारा 10 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इससे पहले भी इस विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के लिए इंसपायर अवार्ड मिल चुका है।
उक्त छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी, डॉ. कपिल नयाल, नवनीत कुमार पांडेय, संजय पांडे, टीडी भट्ट, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, निर्मल पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, भगवत बगडवाल, मोनिका जोशी, संजय मेहता, विक्रम आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।