Weather Alert/उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान : सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। मौसम विभाग ने अपने लेटस्ट अपडेट में आज पहाड़ से मैदान तक आज सोमवार को तेज अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि उत्तराखंड प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ पुन: सक्रिय हुआ है।
बिगड़ा मौसम का मिजाज
प्रदेश में आज मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। राजधानी देहरादून के अलावा तमाम जनपदों में बारिश की सूचना है। नैनीताल, अल्मोड़ा और रानीखेत में तेज हवाओं के साथ बारिश की सूचना है। आज शाम तक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना बनी हुई है। अधिकांश जनपदों में आकाश में सुबह से ही घने काले बादल छाए हुए हैं। साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।
यहां जारी है बर्फबारी
Meteorological Department released the latest update
यह भी उल्लेखनयीह है कि गत सांय से बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, लाल माटी के अलावा नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी का क्रम जारी है। उधर गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी जमकर हुई है। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही मुश्किल हो गई। बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
यहां देर शाम तक हो सकती है बर्फबारी
इधर मौसम विज्ञान केंद्र से जारी सूचना के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, में कहीं-कहीं बारिश और कहीं पर बर्फबारी होगी। विभाग ने बकायदा ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। दून में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। देहरादून में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। अल्मोड़ा में भी शाम तक बारिश तथा ऊंचाई वाले पहाड़ों में बर्फवारी की संभावना है।