— धौलछीना आईटीआई परिसर में थाना खोलने पर विधायक की कड़ी प्रतिक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा जिले के विकासखंड भैसियाछाना के धौलछीना में थाना खोलने का स्वागत तो किया है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद यह थाना धौलछीना के आईटीआई परिसर में खोलने पर कड़ी आपत्ति जताई है और थाने को आईटीआई परिसर से हटकर अन्यत्र खोलने की प्रबल मांग उठाई है।
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा विकासखंड भैसियाछाना के धौलछीना में थाना खोलना स्वागत योग्य है, लेकिन उन्होंने कहा है कि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जल्दबाजी में धौलछीना के आईटीआई परिसर में यह थाना स्थापित किया जा रहा है, जिसका क्षेत्र की जनता विरोध कर रही है। उन्होंने शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान में थाना खोलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण युवाओं-युवतियों को रोजगारपरक व्यवसाय से जोड़ने के लिए दीर्घकालीन सोच के तहत आईटीआई भवन बनवाया था। जिसमें वर्तमान में युवतियां कटिंग—टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रही हैं। अब उसी परिसर में थाना खोलने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा। इसी कारण क्षेत्र के लोग काफी विरोध कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि धामी सरकार बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में विफल हैं। अगर भाजपा सरकार तनिक भी ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के प्रति गंभीर होती, तो आईटीआई में नये व्यवसायिक ट्रेडों की स्थापना करती, लेकिन वह आईटीआई भवन में पुलिस थाना खोल रही है। जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और भविष्य में आईटीआई को बन्द करने की साजिश रच रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए शैक्षिक कार्य को प्रभावित किये बगैर धौलछीना में अन्य स्थान पर पुलिस थाना खोला जाय। यह प्रबल मांग उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।