BageshwarUttarakhand

समय प्रबंधन व मेहनत के साथ रहें जागरूक: नरेंद्र मोदी


— विवेकानंद इंटर कालेज बागेश्वर में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम
— प्रधानमंत्री ने छात्र—छात्राओं को समझाया ‘कैसे पाए सफलता’
— प्रभारी मंत्री, डीएम व एसपी भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विवेकानद इंटर कालेज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए खास मंत्र भी दिया।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा परीक्षा पर चर्चा में मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं, मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चो से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं, वरन् वैसे भी जीवन में हमें समय के प्रबंधन के लिए जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है, क्योंकि समय पर उसे नहीं किया जाता। काम करने से संतोष होता है। पीएम ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि, जो आपको कम पंसद विषय है, उसको पहले समय दीजिए। उसके बाद उस विषय को समय दीजिए, जो आपको पसंद है। चर्चा में छात्रों से पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं। यह चिंता की बात है। जब ईश्वर ने हमें एक स्वंतत्र और असीम क्षमता वाला व्यक्तित्व दिया है जो गैजेट के गुलाब क्यों बनें।

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने छात्रों से कहा कि पहले काम को समझिए, हमें भी जिस चीज की जरूतर है, उसी पर फोकस करना चाहिए, तभी परिणाम मिलेगा। हमें स्मार्टली हार्डवर्क करना चाहिए तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे। हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा स्वंय पर विश्वास रखें व्यक्ति का आत्मविश्वास ही उसे आगे बढ़ाने में सहायक होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करने हुए कहा कि गलत रास्ते पर कतई न जाए, अनुशासन में रहें, अनुशसान ही व्यक्ति को आगे ले जाने में मददगार होता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा दी की जीवन में जो भी कार्य करें, पूरे मनोयोग से करें। उन्होंने कहा मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी। इसके लिए अपने भीतर की ताकत को जानना जरूरी है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी बच्चों को सफल होने के आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने कहा जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। जीवन में अनेक परीक्षाओ का सामना करना पडता है, इसके लिए तनाव लेने के बजाए, उन चुनौतियों को पार पाने का प्रयास करना चाहिए। यदि हमें जीवन में तनाव मुक्ति और समय प्रबंधन करना सीख लिया, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा व जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में टेबिल टेनिस का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रबंधक कुंदन परिहार, प्रधानाचार्य एएस तोपाल, जिला महामंत्री भाजपा संजय परिहार, राजेन्द्र राठौर, रमेश तिवारी, कुन्दन परिहार समेत विद्यालय के शिक्षक व विधार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती