देहरादून न्यूज : एक महीने में एक मिलियन लोगों ने देखा शिवम सडाना का “कैंट तेरी नजरां”

देहरादून। दून निवासी सिंगर शिवम सडाना यू-ट्यूब पर अपने गीत कैंट तेरी नजरां से मशहूर हो गए हैं। उनका यह गाना तेजी से वायरल हो…

देहरादून। दून निवासी सिंगर शिवम सडाना यू-ट्यूब पर अपने गीत कैंट तेरी नजरां से मशहूर हो गए हैं। उनका यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले एक माह में 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं। कई हजार लोगों ने इस गाने को पंसद भी किया गया है। खास बात यह है कि यह गाना शिवम ने स्वयं लिखा और गाया भी है।
शिवम की पढ़ाई-लिखाई देहरादून से ही पूरी हुई है। यह उभरता हुआ सितारा जल्द ही मुंबई की ओर रुख करने के लिए तैयार है। कैंट तेरी नजरा एक पंजाबी गाना है। जिसकी शूटिंग पंजाब और देहरादून में हुई है। इस गाने के बोल खुद शिवम सडाना ने लिखे हैं और गया भी उन्होंने ही है।
इससे पहले शिवम सडाना का एक और गाना भी आ चुका है। जिसका नाम पावें गुच्ची है। इस गाने को भी काफी पंसद किया गया था। शिवम पंजाबी के साथ साथ हिंदी गाने भी गाते हैं और इनका एक हिंदी गाना चल हमसफर मुंबई की कंपनी टी सीरीज से भी रिलीज हो चुका है।
शिवम सडाना एक इंडिपेंडेंट सिंगर के साथ ही रैपर भी है। इनका खुद का यू-ट्यूब चैनल है। 27 साल के शिवम का जन्म हरिद्वार में हुआ और पढ़ाई देहरादून स्थित स्कूल में हुई है। वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना पसंद करते हैं।     
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि ऐसे समय में जितनी हो सके जरूरतमंद लोगों की मदद करें। क्योंकि इस माहमारी का सबसे ज्यादा असर निचले तबके के लोगों पर पड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *