Bageshwar Breaking: खंभे से लटका मिला पीआरडी जवान का शव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कमेड़ीदेवी में तैनात थाला गांव निवासी पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव एक खंभे पर लटका…

जोशीमठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे नग्न अवस्था में दो शव मिले, पुलिस जांच में जुटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कमेड़ीदेवी में तैनात थाला गांव निवासी पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसका शव एक खंभे पर लटका हुआ मिला। ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद उसे जिला मुख्यालय भेजा। डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

कांडा थाने से मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पीआरडी जवान चंचल प्रसाद स्व. प्रताप राम निवासी थाला कमेड़ीदेवी में पीआरडी जवान के पद पर तैनात था। रविवार को उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव पास के खंभे पर लटका मिला। ग्राम प्रहरी बलवंत राम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद उसे जिला मुख्यालय भेजा।

सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंपा। उसके बाद सरयू संगम पर अंतिम संस्कार किया गया। थानाध्यक्ष मनबर सिंह ने बताया कि मृतका की पत्नी नीमा देवी ने बताया कि एक सप्ताह से उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। वह खुद कुछ दिन पहले मायके गई थी। 25 को वापस आई और 26 को घटना हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं।

एक चेकडैम ने ला दी गांव की कृषि में बेहतरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *