क्वारब : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चौकी इंचार्ज ने दिलाई शपथ

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी/गरमपानी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण का आयोजन जनपद के समस्त थाना चौकियों एवं फायर स्टेशनों में भी हुआ। क्वारब में चौकी इंचार्ज ने पुलिस कार्मिकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर स्थानी नागरिक भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त कार्मिकों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। मतदाता दिवस के अवसर पर चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्या ने ने मतदाता दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जीना व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।