अल्मोड़ा: आदर्श नागरिक बनाती है राष्ट्रीय सेवा योजना—भगवान
— खंड विकास अधिकारी ने हवालाग में किया सात दिनी शिविर का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया। शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी हवालबाग भगवान सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर छात्राओं ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि भगवान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों को भावी जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया शिविर में सीखी बातों से विद्यार्थी एक आदर्श नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने विद्यार्थियों से शिविर में होने वाले क्रियाकलापों में गहनता से रुचि लें। उन्होंने एनएसएस को व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण के प्रति नई सोच विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप सलाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवायोजन का विशेष शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है और इस वर्ष इसमें विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित होंगे। कार्यक्रम में नवनीत कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, बीएल यादव, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडेय, कमलेश जोशी, भगवत बगडवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप सलाल ने किया।