पनुवानौला/अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हरीश प्रसाद को भाजपा जागेश्वर मंडल का अध्यक्ष बनाये जाने पर मनिआगर में उनका जोरदार स्वागत किया गया। नागरिकों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर हरीश प्रसाद ने कहा जो संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने इसके लिए प्रदेश व जिला संगठन का आभार जताया। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा नेता सुभाष पांडेय, प्रकाश भट्ट, बलवंत गैड़ा, रूप सिंह, नरेंद्र प्रसाद, गोधन सिंह, लछम सिंह, हरीश भट्ट, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।