नैनीताल| नैनीताल जिले में 26 जनवरी के दिन देशी और विदेशी शराब की समस्त दुकाने बंद रहेंगी।
इस संबंध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त आदेशों के क्रम में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2023 को जनपद की समस्त देशी व विदेशी मदिरा के थोक व फुटकर, अन्य अनुज्ञापन एवं दुकाने पूर्णतः बन्द रहेंगी। गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद नैनीताल में उक्त आदेश का शतप्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।