— नुमाइशखेत मैदान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नुमाइशखेत मैदान पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज जयेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों की जानकारी दी।
सिविल जज ने कहा कि देश का कोई भी नागरिक न्याय पाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए पूरे देश में विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, असहाय, महिलाओं आदि को नि:शुल्क विधिक सहायता, साक्षरता प्रदान कर रहा है। उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों से भिज्ञ कराने के साथ ही कानून के प्रति जागरूक करना है। विधिक सेवा प्राधिकरण वादों को बढावा नहीं देता बल्कि वादों का त्वरित निस्तारण करता है। उन्होंने नालसा एवं सालसा की योजनाएं की जानकारी दी। महिलाओं, बच्चों, बीपीएल, अनुजाति, अनुजनजाति के साथ ही अपराध से पीड़ित को सहायता, नि:शुल्क विधिक सेवा, आदि प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने लोगों से लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, शासकीय अधिवक्ता बसंत बल्लभ पाठक, अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय, चंद्र शेखर मिश्रा आदि उपस्थित थे।