NainitalUttarakhand

नैनीताल : सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यवासियक रूप, पढ़ें खबर


नैनीताल| जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सार्वजनिक शौचालय को व्यावसायिक रूप देकर सतत विकास का नमूना पेश किया है। शौचालय का डिज़ाइन इस प्रकार का है कि वह पर्यटकों व राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। और सार्वजनिक शौचालय को डबल स्टोरी बनाकर उसको व्यावसायिक रूप देकर एक ओर जहां शौचालय मेंटेन की समस्या से निजात मिलेगा वहीं दूसरी ओर संचालक की आर्थिक भी सशक्त होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सौजन्य से लगभग रुपये 38 लाख की लागत से इसे निर्मित किया जा रहा है। पारंपरिक कला व ब्रिटिश कालीन कला के मिश्रण से सार्वजनिक शौचालय व व्यवासिके आउटलेट निर्मित किया गया है। मुक्तेश्वर के भटेलिया में नीचे सार्वजनिक शौचालय व ऊपर व्यावसायिक आउटलेट निर्मित किया गया है जो कि एक साथ काम करेंगे।

व्यावसायिक आउटलेट

सार्वजनिक शौचालय में हाइजीन व सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके इंसेंटिव के रूप मे संचालक कर्ता को व्यावसायिक आउटलेट भी दिया जाएगा। इस मॉडल को किफायती दाम के साथ ही आकर्षक भी बनाया गया हैं। इसमें पत्थर की दीवार, लकड़ी का फ्लोर व टिन से रूफ निर्मित की गई है।

ऋषभ पंत का हादसे के बाद पहला ट्वीट, लिखा रजत-निशु आपने अस्पताल पहुंचाया…कर्जदार रहूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती