रानीखेत। यहां चिलियानौला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रवेश द्वार पर शौचालय निर्माण से क्षेत्रवासियों में आक्रोश उभर आया है। क्षेत्र के लोग नाखुश होकर नगरपालिका परिषद चिलियानौला पहुंचे और उन्होंने पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए यह शौचालय कहीं अन्यत्र बनाने की मांग की गई। चेतावनी भी कि यदि शौचालय मंदिर के प्रवेश द्वार पर बना, तो आंदोलन होगा।
क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि यह मंदिर प्राचीन है और हर साल शिवरात्रि मेला लगता है। सुबह-शाम श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना के लिए आना-जाना जारी रहता है। मगर इस धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर शौचालय बनाना अनुचित है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। यह भी कहा है कि जिस जगह शौचालय का पिट बन रहा है, उसके ठीक नीचे पेयजल स्रोत है, जिससे गंदा पानी रिसकर उसमें मिलने की आशंका है। ज्ञापन में मांग की है कि शौचालय मंदिर के प्रवेश द्वार पर नहीं बनाया जाए। इसे कहीं अन्यत्र बनाया जाए। चेतावनी दी है कि यदि जबरन मंदिर के प्रवेश द्वार पर शौचालय बना तो क्षेत्रीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश पंत, कुबेर सिंह, दीप उपाध्याय, हर सिंह, विशन सिंह, बचे सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल हैं
रानीखेत: शिव मंदिर के प्रवेश द्वार पर शौचालय निर्माण का विरोध, आंदोलन की धमकी
रानीखेत। यहां चिलियानौला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रवेश द्वार पर शौचालय निर्माण से क्षेत्रवासियों में आक्रोश उभर आया है। क्षेत्र के लोग नाखुश होकर…
Sahi baat hai