कालाढूंगी न्यूज : कोटाबाग लौटे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का भाई घूमता रहा हल्द्वानी से ससुराल तक, थाने में तहरीर, क्वारेंटाइन सेंटर भेजा
कालाढूंगी। दिल्ली से लौटे कोटाबाग के झूला बाजार निवासी एक कोरोना पाजिटव व्यक्ति के छोटा भाई कई लोगों को लिए परेशानी का सबब बन गया। बड़े भाई के कोरोना पाजिटिव होने के बावजूद छोटा भाई लापरवाही से न सिर्फ गांव में घूमता रहा बल्कि हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय और कालाढूंगी बंदोबस्ती स्थित अपनी ससुराल में भी रहा। अब जब मामला खुला है तो दामाद राजा के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को देने के साथ ही उसके ससुरालियों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। कोटाबाग झूलाबाजार निवासी एक व्यक्ति व अन्य परिजनों के साथ कई दिन पहले दिल्ली से लौटा था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उसका भाई क्षेत्र में घूमता रहा।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली है कि कालाढूंगी बंदोबस्ती में स्थित ससुराल सहित महिला चिकित्सालय हल्द्वानी भी गया। पॉजिटिव के भाई के घूमते पाए जाने की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। कालाढूंगी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्रा को सूचना मिलने पर उन्होंने मुकेश बधानी नामक युवक के विरुद्ध थाने में दी तहरीर सौंपी। दूसरी ओर मुकेश बधानी सहित उसके ससुरालियों को भेजा फैसिलिटी क्वारंटाइन। अफसरों का कहना है कि कोटाबाग झूला बाजार, कालाढूंगी बंदोबस्ती व महिला हॉस्पिटल हल्द्वानी पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है।
