हल्द्वानी ब्रेकिंग : गोली लगने के बाद मरा नहीं तो फिर कमबैक करेगा हल्द्वानी का आदमखोर

हल्द्वानी। अल्मोड़ा में खौफ का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए का तो अंत हो गया है लेकिन हल्द्वानी का आदमखोर गोली लगने के बाद से जंगल…

नैनीताल : जंगल में बकरियां चराने गए ग्रामीण पर तेंदुए का हमला

हल्द्वानी। अल्मोड़ा में खौफ का पर्याय बने आदमखोर तेंदुए का तो अंत हो गया है लेकिन हल्द्वानी का आदमखोर गोली लगने के बाद से जंगल कहीं जा छिपा है। शिकारी और वन विभाग की टीम ने पूरा जंगल छान मारा है लेकिन घायल गुलदार का कहीं पता नहीं चल सका है। ऐसे में चमोली के उस आदमखोर की कहानी के दोहराए जाने की आशंका बलवती होने लगी है जो गोली लगने के एक माह बाद वापस लौटा था और उसे ढेर करने के बाद जब पोस्टमार्टम किया गया तो उसके शरीर से गोली के छर्रे बरामद हुए थे।

शिकारी जॉय हुकिल कहते हैं हल्द्वानी के घायल तेंदुए के बारे में फिलहाल निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। वह किस हद तक घायल है यह जानकारी भी नहीं है। गोली उसके शरीर के किस हिस्से में लगी थी, यह भी दावे से नहीं कहा जा सकता है। उनका कहना है कि संभव है कि गोली ठीक निशाने पर लगी हो तो घने जंगल में जाकर उसकी मौत हो गई हो, लेकिन अगर ऐसे स्थान पर लगी हो कि जहां से जान का खतरा नहीं होगा तो कुछ दिन में आदमखोर फिर से वापसी भी कर सकता है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *