बागेश्वर: अपने नेत्रों के प्रति रहें सजग—सुरेश गढ़िया

— विधायक ने किया नेत्र शिविर का शुभारंभ— डीएम अनुराधा ने शिविर का निरीक्षण किया सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि आंखों…


— विधायक ने किया नेत्र शिविर का शुभारंभ
— डीएम अनुराधा ने शिविर का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि आंखों के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। पहाड़ के लोग आंखों के प्रति कम सजग रहते हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने शिविर का लाभ उठाने को कहा। शिविर में डेढ़ लोगों के नेत्रों की जांच हुई।

शुक्रवार को विधायक गढ़िया ने जिला अस्पताल में सवेरा कल्याण समिति द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह शिविर सुदूरवर्ती गांवों के लोगों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल भी शिविर में पहुंची और उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिविर में आंखों की जांच और आपरेशन आदि मुफ्त होंगे। लोगों को आंखों की जांच आदि के लिए दूसरे जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने चिकित्सकों की टीम को रोगियों के साथ शालीनता से पेश आने को कहा।

शिविर में डाक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद और अन्य आंखों के रोगों से ग्रसित 150 लोगों की जांच की। जिसमें पहले दिन 50 लोगों के मोतियाबिंद के आपरेशन किए। विधायक यहां से वार्डों में पहुंचे। उन्होंने भर्ती रोगियों का हालचाल जाना। उन्हें सभी सुविधाएं देने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए। इस दौरान डा. जीवन सिंह, सीएमएस विनोद कुमार टम्टा, डा. राजेंद्र उपाध्याय, प्रदीप रावत, कल्पना बोरा, शंकर बोरा, गीता, मुन्नी खेतवाल आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *