HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : छात्र संघ चुनाव की हलचल, NSUI और ABVP के प्रत्याशियों...

लालकुआं : छात्र संघ चुनाव की हलचल, NSUI और ABVP के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

लालकुआं| हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आज एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशियों ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपना अपना नामांकन किया।

नामांकन के बाद छात्र नेताओं ने अपने भारी समर्थकों के साथ गाजे बाजे के साथ महाविद्यालय गेट तक शाक्ति प्रदर्शन किया वही नामांकन के बाद निकाले गए जूलूस में छात्र नेताओं के समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

बताते चलें कि लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर एनएसयुआई और एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया जिसके बाद प्रत्याशियों ने अपना शाक्ति का प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय गेट तक रैली निकाली।

वहीं नामांकन भरने के लिए आज सबसे पहले एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल बेलवाल ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद एनएसयूआई के विजय सिंह सांवत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई। नामांकन के बाद दोनों ही छात्र सगठन के प्रत्याशियों ने अपने भारी समर्थकों से साथ जोरदार रैलियां निकालकर अपना दमखम दिखाया।

शाक्ति प्रदर्शन के दौरान हर जगह छात्रों की भीड़ नजर आ रही थी उत्साह से लबरेज छात्र अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।

अनहोनी : सिर्फ कार का दरवाजा खुला और चले गई एक जान

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments