Bageshwar: तहसील दिवस में मिली 20 शिकायतें, 06 निस्तारित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आज यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दरबार में महज 20 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 06 शिकायतें निस्तारित हुईं। अन्य शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर समाधान कर लिया जाएगा। बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, राशन कार्ड आदि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोगों को कलक्ट्रेट की दौड़ लगानी पड़ रही है।
कलक्ट्रेट पर आयोजित जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। मजबे गांव के दीप चंद्र जोशी ने कहा कि बार-बार राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र मांगे गए। लेकिन राशन कार्ड नहीं मिला। आनलाइन राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की। बताया कि गांव में बिजली के तार और पोल खतरा बने हैं। झूलते तारों से दुर्घटना की संभावना बनी है। सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। मलबा आने से पेयजल लाइन भी टूट गई है। करासीबूंगा निवासी गीता देवी ने आवास की मांग की। सज्जन लाल टम्टा ने जिला योजना के तहत निर्माणाधीन दमोला पुल के लिए धन मांगा।
ग्राम पंचायत माल्दे ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए पंपिंग योजना बनाने की मांग की। देवेंद्र कुमार ने कहा कि नुमाइशखेत रामलीला मंच के पास तीन-चार घरों के आगे मलबा और कूड़ा रखा है। जिसे हटाया जाए। नरेंद्र कोश्यारी ने लाकडाउन के दौरान टैक्सी स्टैंड का किराया माफ करने की मांग की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, एसडीएम हर गिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।