सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस द्वारा नगर स्थित ब्यूटी पार्लरों की मिल रही शिकायतों पर आज पुलिस ने औचक निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। पुलिस टीम ने ब्यूटी पार्लर संचालकों से कर्मचारियों की आईडी रखने के साथ ही ग्राहक रजिस्ट्रर बनाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि सुरक्षा एवं ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामलों को देखते हुए नगर के ब्यूटी पार्लरों की चेकिंग के निर्देश दिए गए। जिस पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की उपनिरीक्षक मीना रावत ने ब्यूटी पार्लरो में छापा मारा। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों की आईडी सहित अन्य दस्तावेजो का का बारीकी से निरीक्षण किया। श्रीमती रावत ने ब्यूटी पार्लर संचालकों से ग्राहक रजिस्ट्रर के साथ उनकी आईडी भी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आज चेकिंग के दौरान कोई अनियमितता नही मिली। उन्होंने चेतावनी भी दी कि शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक्सपर्ट का उत्तर हुआ गलत, दिवित लौटे घर, अमिताभ भी हैरान