अल्मोड़ा। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी अल्मोड़ा के विभाग प्रमुख एवं एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पूर्व कला संकाय प्रतिनिधि नमित कुमार शर्मा ने एसएसजे विश्वविद्यालय बनाने के निर्णय पर बेहद खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पहाड़ के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय है।
उन्होंने कहा है कि नया विश्वविद्यालय बनने से युवाओं को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त होगी और रोजगार के अवसर खुलेंगे। बागेश्वर व पिथौरागढ़ महाविद्यालयों को परिसर बनाने से सीमांत क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह विश्वविद्यालय कुमाऊं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और देश में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने इसके लिए परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट समेत समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है
अल्मोड़ा: नये कीर्तिमान स्थापित करेगा नया विवि – शर्मा
अल्मोड़ा। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी अल्मोड़ा के विभाग प्रमुख एवं एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पूर्व कला संकाय प्रतिनिधि नमित कुमार शर्मा ने एसएसजे विश्वविद्यालय…